Jammu Breaking : इस जिले में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, चल रहीं ताबड़तोड़ गोलियां
Friday, Sep 13, 2024-06:03 PM (IST)
किश्तवाड़(धनुज): किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार सर्च ऑपरेशन दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल अभी तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी है।
जानकारी के अनुसार किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में शुक्रवार देर शाम आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों की एक टीम ने विशेष सूचना के आधार पर छत्रू इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर बढ़ी, छिपे हुए आतंकवादियों ने टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं खबर लिखे जाने तक रुक-रुक कर गोलीबारी जारी थी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here