Maa Vaishno Devi सहित Punjab रूट की कई ट्रेनें रद्द, कई Short-Originate, देखें लिस्ट...

Friday, Oct 31, 2025-05:34 PM (IST)

जम्मू-कश्मीर डेस्क : भारतीय रेलवे ने ट्रैक में रखरखाव और सुधार कार्य करने के लिए जम्मू, श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा और उधमपुर से चलने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कुछ ट्रेनों को शॉर्ट-ओरिजिनेट (अंशकालिक मार्ग) किया है। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और ट्रैक सुधार के लिए उठाया गया है।

रद्द होने वाली मुख्य ट्रेनें

14504 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – कालका एक्सप्रेस : 1 अप्रैल 2026 तक रद्द
14611 गाजीपुर सिटी – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस : 27 मार्च 2026 तक रद्द
12207 जम्मू तवी – काठगोदाम : 31 मार्च 2026 तक रद्द
12208 काठगोदाम – जम्मू तवी गरीब रथ एक्सप्रेस : 29 मार्च 2026 तक रद्द
12265 दिल्ली सराय रोहिल्ला – जम्मू तवी दूरंतो एक्सप्रेस : 31 मार्च 2026 तक रद्द
12266 जम्मू तवी – दिल्ली सराय रोहिल्ला दूरंतो एक्सप्रेस : 1 अप्रैल 2026 तक रद्द
14612 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा – गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस : 26 मार्च 2026 तक रद्द
19107 भावनगर – मकंदपुर जनभूमि एक्सप्रेस : 29 मार्च 2026 तक रद्द
14503 कालका – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस : 31 मार्च 2026 तक रद्द

अन्य ट्रेनें (शॉर्ट-ओरिजिनेट)

कुछ ट्रेनें पूरी तरह रद्द नहीं होंगी, बल्कि कुछ स्टेशनों तक ही चलेंगी और वहीं से लौटेंगी। ये ट्रेनें हैं:

साबरमती – जम्मू एक्सप्रेस : फिरोजपुर तक आएगी और वहीं से लौटेगी
साबरमती – श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा वंदे भारत : अमृतसर तक आएगी और वहीं से लौटेगी
दुर्ग – उधमपुर एक्सप्रेस : जालंधर तक आएगी और वहीं से लौटेगी
जम्मू मेल- अंबाला तक आएगी और वहीं से लौटेगी
जोधपुर (भगत की कोठी) – जम्मू तवी एक्सप्रेस : पठानकोट तक आएगी और वहीं से लौटेगी
कोटा – उधमपुर साप्ताहिक : उधमपुर तक आएगी और वहीं से लौटेगी
इंदौर – उधमपुर : उधमपुर तक आएगी और वहीं से लौटेगी

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए