J&K के इस इलाके पर  ISI की नजर, घुसपैठ के लिए कई आतंकी तैयार

Thursday, Feb 06, 2025-06:06 PM (IST)

जम्मू डेस्क : पुंछ  जिले में नियंत्रण रेखा पर आतंकी गतिविधियों में फिर से वृद्धि होने के संकेत मिल रहे हैं। बर्फबारी का न होना इस स्थिति को और भी गंभीर बना रहा है, क्योंकि आतंकियों के लिए घुसपैठ के दौरान बाधाएं कम हो गई हैं। हर साल, बर्फ गिरने से पहले आतंकवादी सीमाओं के पार घुसपैठ करने के प्रयासों को तेज कर देते हैं, जिससे सुरक्षा बलों के लिए चुनौती भी बढ़ जाती है।

ये भी पढ़ेंः  Breaking News: जम्मू-कश्मीर में  5 आतंकियों की घुसपैठ, 2 के मारे जाने की आशंका

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI और अन्य आतंकी संगठनों की रणनीतियों को देखते हुए भारतीय सेना और सुरक्षाबल अभी से अलर्ट मोड में हैं। पिछले कुछ वर्षों में भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बावजूद, आतंकी गतिविधियां चिंता का विषय बनी हुई हैं। उदाहरण स्वरूप कई बार आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश  की जा रही है और सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की इस कोशिशों को नाकाम बनाया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सुरक्षा बल स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ेंः J&K में मरने से पहले युवक ने बनाया Video, तो वहीं Internet सेवा प्रभावित, पढ़ें 5 बजे तक की 5 बड़ी खबरें

इस बार, क्षेत्र में हुई कम बर्फबारी ने आतंकियों के लिए घुसपैठ के रास्ते खोल दिए हैं। इसके चलते उनकी गतिविधियों में तेजी आई है। मौसम की अनुकूलता के कारण, आतंकियों के घुसपैठ के प्रयासों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जो सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है। सुरक्षा बलों को इन चुनौतियों का सामना करने के लिए और भी मजबूत रणनीतियां बनाने की जरूरत है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News