Maa Vaishno Devi : "बादल फटने से 3 की मौत" – सोशल मीडिया की इस Post का सच आया सामने
Wednesday, Aug 20, 2025-05:12 PM (IST)

कटरा ( अमित शर्मा ) : सोशल मीडिया पर यह खबर खूब चल रही है कि मां वैष्णो देवी में बादल फटने से 3 लोगों की मौत हो गई है। आप को बता दें कि एक इंस्टग्राम पेज पर यह पोस्ट वायरल हो रही है। जिसके बाद यह मामला श्राइन बोर्ड के संज्ञान में आया है और उसने इस पर स्पष्टीकरण दिया है कि माता वैष्णो देवी में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है।
श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह खबर पूरी तरह से झूठी, निराधार और भ्रामक है। यात्रा मार्ग पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। तीर्थयात्रियों की आवाजाही और सभी सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।
श्राइन बोर्ड ने कहा है कि ऐसी झूठी और मनगढ़ंत खबरें फैलाने से न केवल श्रद्धालुओं को गुमराह किया जाता है, बल्कि अनावश्यक दहशत भी पैदा होती है। श्राइन बोर्ड मीडिया चैनलों और जनता से अपील करता है कि वे ऐसी गलत सूचनाओं पर विश्वास न करें और न ही उन्हें प्रसारित करें। ऐसी झूठी खबरें फैलाने के लिए उक्त चैनल के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज करने सहित आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here