कटरा-श्रीनगर Vande Bharat की तस्वीरें आईं सामने, जानें क्या हैं Features
Thursday, Jan 09, 2025-03:19 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर: रेलवे बोर्ड ने कटड़ा-श्रीनगर रेल मार्ग पर परिचालन के लिए जम्मू-कश्मीर की चुनौतीपूर्ण सर्दियों की परिस्थितियों में बिना किसी बाधा के संचालन के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेन का अनावरण किया।
यह भी पढ़ेंः सर्दियों में कश्मीरी खुद को ऐसे रखते हैं गर्म, पढ़ें Interesting Story
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में रेलवे सुरक्षा निरीक्षण आयुक्त द्वारा मार्ग का निरीक्षण किया जा रहा है। रेलवे के अनुसार नई दिल्ली के शकूरबस्ती कोचिंग डिपो में खड़ी ट्रेन में विशेष जलवायु संबंधी विशेषताएं हैं। इस ट्रेन में देश के विभिन्न हिस्सों में वर्तमान में चल रही अन्य 136 वंदे भारत एक्सप्रैस ट्रेनों की तुलना में कई अतिरिक्त विशेषताएं हैं ताकि यह जम्मू-कश्मीर की मौसम स्थितियों में परिचालन चुनौतियों और यात्रियों की सुविधाओं को पूरा कर सके।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : लोगों के लिए Good News, PM Modi जनता को देंगे लोहड़ी का तोहफा
रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि इसमें उन्नत हीटिंग सिस्टम पानी की टंकी और बायो-टॉयलैट टैंक को जमने से रोकने के अलावा वैक्यूम सिस्टम के साथ-साथ शौचालयों के लिए गर्म हवा प्रदान करते हुए यह सुनिश्चित करते हैं कि उप-शून्य तापमान में भी सुचारू संचालन के लिए एयर-ब्रेक सिस्टम बेहतर ढंग से काम करने में सक्षम हो।
उन्होंने कहा कि ट्रेन की विंडशील्ड में लगाए गए हीटिंग एलिमेंट ड्राइवर के सामने के लुक आउट ग्लास को स्वचालित ढंग से डीफ्रॉस्ट करते हुए भीषण सर्दियों की परिस्थितियों में स्पष्ट दृश्यता को सुनिश्चित करते हैं।
यह भी पढ़ेंः J&K Breaking : सुरक्षाबलों के हत्थे चढ़ा आतंकियों का मददगार, AK 47 सहित बरामद हुआ ये सब
बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि जलवायु संबंधी सुविधाओं के अलावा इसमें वर्तमान वंदे भारत ट्रेनों में उपलब्ध करवाई गई सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनमें संपूर्ण वातानुकूलित कोच, स्वचालित प्लग दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट आदि शामिल हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here