झिड़ी मेले में आने वालों के लिए जरूरी खबर, Traffic को लेकर आया यह Update

Tuesday, Nov 05, 2024-06:28 PM (IST)

जम्मू: जम्मू में लगने वाले उत्तर भारत के सबसे बड़े झिड़ी मेले की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। जम्मू शहर के करीब 20 किलोमीटर दूर कान्हा चक गांव में बाबा जित्तो के दरबार में इस मेले का आयोजन हर वर्ष का कार्तिक पूर्णिमा पर किया जाता है। इस वर्ष भी कार्तिक पूर्णिमा पर 14 से लेकर 24 नवम्बर तक झिड़ी मेले का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए जम्मू जिला प्रशासन द्वारा मेले की तैयारियां जोरों से चल रही है।

झिड़ी मंदिर परिसर की सजावट का काम भी शुरू हो गया है। झिड़ी मेला ऑफिसर और मढ़ एस.डी.एम. अत्तर अमीन जरगार ने मेले की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार झिड़ी मेले में खास बात यह रहेगी कि पंजाब, दिल्ली एवं अन्य राज्यों से आने वाले सभी श्रद्धालुओ की एंट्री रिंग रोड से होगी जिसके कारण जम्मू शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति नहीं होगी। इससे मेले के दौरान भी लोगों को राहत मिलेगी। बाकी जम्मू शहर के विभिन्न इलाकों से आने वाले सभी श्रद्धालु दूसरे रास्तों से भी एंट्री कर पाएंगे।

jhiri mela traffic update

यह भी पढ़ें : Bandipora Encounter Update : सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक Terrorist, मुठभेड़ अभी भी जारी

कहां पहुंची तैयारियां

मेला ऑफिसर और मढ़ एस.डी.एम. अत्तर अमीन जरगार ने बताया कि एम्यूजमैंट के टैंडर हो चुके हैं और कुछ दिनों में मेला स्थान पर झूले लगना शुरू हो जाएंगे। मेला स्थान से जुड़ने वाली अधिकतर सड़कों का मुरम्मत कार्य हो चुका है और कुछ पर तारकोल डालने का काम जारी है। मेला स्थान और आसपास सफाई की जा रही है। नाले-नालियों की डी-सिल्टिंग, सैनिटेशन और आसपास के इलाके की घास झाड़ियों को काटा जा रहा है। साथ ही तालाब, इरिगेशन कनाल, मेला स्थान पर बहने वाली नदी की साफ-सफाई का कार्य जारी है।

jhiri mela traffic update

चप्पे-चप्पे पर होगी तीसरी आंख की नजर, 50 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरा लगेंगे

मेले में सुरक्षा संबंधित जानकारी देते हुए अत्तर आमीन ने बताया कि मेले में मंदिर, पाकिंर्ग एवं अन्य जगह चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए मेला स्थान पर 50 से अधिक सी.सी.टी.वी. कैमरा लगाए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस, जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस भी जगह-जगह पर तैनात रहेगी, ताकि मेले में किसी तरह की अप्रिय घटना, चोरी, छेड़छाड़ आदि की स्थिति न बने। मेले में कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था होगी, ताकि यदि कोई मेले में गुम हो जाता है तो उसे आसानी से ढूंढा जा सके।

यह भी पढ़ें : J-K Breaking News : सुरक्षाबलों को मिली सफलता, गोला-बारूद सहित आतंकी सहयोगी गिरफ्तार

jhiri mela traffic update

मेले में होने वाले कार्यक्रम

14 नवम्बर : शाम नटरंग का शो।

15 नवम्बर : वी.वी.आई.पी. फंक्शन/उदघाटन कार्यक्रम। दंगल कार्यक्रम, शाम को नटरंग द्वारा बाबा जितो की जीवनी पर लाइटिंग शो।

16 नवम्बर : सिंगर लखविंदर बटाली द्वारा भजन कार्यक्रम।

17 से 23 नवम्बर : मिनिस्ट्री आफ इनफॉरमेशन भारत सरकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और जागरूकता कार्यक्रम।

24 नवम्बर : कल्चरल अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम।

यह भी पढ़ें :  Jammu News : इस जिले के होटलों, ढाबों पर Raid, जारी की गई चेतावनी

झिड़ी मेले में आए बच्चों को संस्कृति से अवगत करवाएं

मेला ऑफिसर अत्तर अमीन जरगार ने सभी जम्मूवासियों से अपील की कि सभी अपने बच्चों को साथ लेकर झिड़ी मेले में आएं। बच्चों को खिलाएं पिलाएं। बच्चों को अपनी संस्कृति से अवगत करवाएं। मेले में मनोरंजन हेतु उपलब्ध करवाई सभी व्यवस्थाओं का आनंद लें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News