Canada भागे Jammu Kashmir के कई गैंगस्टर, Punjab, UP से भी जुड़ रहे तार
Tuesday, Mar 04, 2025-10:31 AM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के कई गैंगस्टरों को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली है कि जम्मू-कश्मीर के 20 कुख्यात गैंगस्टर कैनेडा, मलेशिया, दक्षिण कोरिया सहित कई देशों में भाग गए हैं। इन सभी गैंगस्टरों ने विदेश भागने के लिए जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल किया है। अब आई.जी. ने इन अपराधियों को वापस लाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir के लोगों के लिए अच्छी खबर, इस सड़क पर शुरू हुआ Traffic
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के कई गैंगस्टर जाली पासपोर्ट का सहारा लेकर विदेशों में भाग गए हैं। इन गैंगस्टरों पर कई मामले भी दर्ज हैं। साथ ही ये सभी फरार हैं और पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि ये सभी गैंगस्टर विदेशों में बैठकर ही अपने गुर्गों की मदद से जम्मू-कश्मीर में गैंगवार, फिरौती, कत्ल जैसी वारदातों को अंजाम देते हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Budget Session : राज्य का दर्जा, कश्मीरी पंडित, महिला सशक्तिकरण जैसे कई पहलुओं पर बोले LG Sinha
सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि विदेशों में बैठे ये गैंगस्टर वारदातों को अंजाम देने के लिए अपने गुर्गों को हथियार मुहैया करवाकर देते हैं। ये सभी हथियार पंजाब, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से सप्लाई करवाए जाते हैं। इन हथियारों की मदद से ही गुर्गे विदेशों में बैठे अपने आकाओं के इशारे पर फिरौती, गैंगवार, चिट्टे का कारोबार आदि गैर-कानूनी काम करते हैं।
यह भी पढ़ेंः Kashmir और Ladakh का टूटा संपर्क, मुश्किलों में फंसे लोग
पुलिस ने कुछ गैंगस्टरों की पहचान कर ली है और उन्हें जल्द ही जम्मू-कश्मीर लाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि बिना पुलिस वैरिफिकेशन के पासपोर्ट कैसे बने और ये अपराधी विदेश भागे कैसे। सूत्रों के अनुसार इस बात का खुलासा होने पर भी कई बड़े अधिकारी और नामी शख्सियतें सामने आ सकती हैं जो अंदरखाते इन गैंगस्टरों की मदद करती हैं। वहीं आई.जी. ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir : गुरेज-बांदीपोरा सड़क बंद, मौके पर बुलाया गया हवाई जहाज
सूत्रों से जानकारी मिली है कि इन विदेश भागे हुए गैंगस्टरों में सबसे ऊपर विक्की सलाथिया उर्फ विक्की खौफ का नाम है। विक्की खौफ ने हाल ही में गटारू गैंग के सरगना सुमित जंडियाल का कत्ल करवाया था। गैंगवार के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस की कोशिश है कि सबसे पहले विक्की को विदेश से वापस लाया जाए ताकि सुमित हत्याकांड केस से जुड़े कई पहलुओं पर पूछताछ की जा सके। इसके अलावा बाकी गैंगस्टरों को भी वापस लाकर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here