Jammu Kashmir Assembly Budget Session का चौथा दिन शुरू, CM Omar ने दी मंत्रिमंडल की जानकारी

Thursday, Mar 06, 2025-11:21 AM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बजट सत्र का आज चौथा दिन है। इस सत्र की कार्यवाही दौरान सभी विधायक सरकार के समक्ष अपने-अपने इलाकों की समस्याएं रख रहे हैं और साथ ही उनका जल्द से जल्द हल निकालने की मांग कर रहे हैं। वहीं इस सत्र में जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंत्रिमंडल के कुल सदस्यों की संख्या सीमित कर दी है।

यह भी पढ़ेंः Kedarnath और Hemkund Sahib जाने वालों के लिए Good News, चंद मिनटों में पूरा होगा सफर

जानकारी के अनुसार उमर अब्दुल्ला हंदवाड़ा से विधायक सज्जाद गनी लोन के प्रश्न का उत्तर देते कहा कि जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल में कुल सदस्यों की संख्या विधानसभा के कुल सदस्यों की संख्या का 10 प्रतिशत होना चाहिए। इससे अधिक सदस्य नहीं बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Police का आतंक के खिलाफ सख्त Action, आतंकियों का मददगार गिरफ्तार

साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के 5 कैबिनेट मंत्रियों के विभाग बताए हैं लेकिन मुख्यमंत्री के विभागों के नाम नहीं बताए। सी.एम. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अगर कोई भी विभाग किसी मंत्री के पास नहीं है तो उसका कार्यभार खुद मुख्यमंत्री संभालेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News