J&K Weather : बारिश को लेकर Orange Alert! इन इलाकों में लोग घर छोड़ने को हुए मजबूर

Monday, Aug 25, 2025-01:15 PM (IST)

जम्मू  ( तनवीर सिंह )  :  जम्मू कश्मीर लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम के खराब रहने का आसार है जिसके चलते लोगों के सतर्क रहने को कहा है साथ ही कुछ इलाकों में  Orange Alert भी जारी किया है। विभाग के अनुसार 26 अगस्त तक मौसम खराब रहेगा और तेज मूसलाधार बारिश हो सकती है।  

 जिस तरह कल तेज बारिश के कारण जम्मू में कहीं इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन चुकी थी और घरों में पानी घुसकर जिस तरह स्विमिंग पूल बने हुए थे उसी को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने भी आज स्कूल बंद रखने का फैसला लिया। आज भी जम्मू में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं और तेज हवाएं चल रही हैं मौसम विभाग की मानें तो अगले 48 घंटे कभी भी तेज बारिश जम्मू कश्मीर में हो सकती है। 

लोगों से प्रशासन से अपील

खतरे को देखते हुए प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है और लोगों को नदियां-नालों से दूर रहने को कहा है। जो लोग दरिया व जम्मू तवी के किनारे रहते हैं उन्हें कह दिया गया है कि वे अपना कीमती सामान और जरूरी सामान लेकर किसी सुरक्षित जगह चले जाएं। NDRF व SDRF की टीम को भी सरकार द्वारा आदेश दे दिए गए हैं कि वह भी अलर्ट पर रहें कहीं से भी किसी की फंसने की सूचना मिले तो तुरंत कार्रवाई की जाए। सरकार और प्रशासन से लोगों को यह अपील की गई है कि अगर आपको कोई जरूरी काम है तो ही घर से बाहर निकले नहीं तो घर में ही रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News