J&K: निर्माण कार्य के चलते दर्दनाक हादसा, मिट्टी का तौदा गिरने से दबे मजदूर
Monday, Oct 13, 2025-05:55 PM (IST)
बारामूला ( रेजवान मीर ) : बारामूला में कनिसपोरा बाईपास के पास एक निर्माण स्थल पर आज एक दुखद घटना घटी है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है व एक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां चल रहे काम के दौरान भूस्खलन हुआ।
घटना में, एक मजदूर, जिसकी पहचान मोहम्मद अशरफ मलिक, पुत्र अब्द अहद मलिक, निवासी हारिल मावर हंदवाड़ा, उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई है, को GMC बारामूला में मृत अवस्था में लाया गया। एक अन्य मजदूर, ओम राज, पुत्र ओंकार सिंह, निवासी रामबन, कांथी चंद्रकोट, उम्र 45 वर्ष, घायल हो गए और उनका इलाज चल रहा है।
मृतक के शव को चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताओं के लिए GMC बारामूला में रखा गया है। अधिकारियों ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
