J&K पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, करोड़ों की Heroin बरामद

Wednesday, Oct 30, 2024-03:25 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पुलिस ने 20 करोड़ रुपए मूल्य की 2.7 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है और मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन प्रमुख लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि उरी तहसील के जम्बूर पट्टन इलाके के रहने वाले नाजिम दीन नामक शख्स के पास से प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई है। 21 अक्तूबर को खानपोरा चैक पोस्ट पर उसे रोका गया तलाशी के दौरान एक पॉलीथिन बैग में छिपाई गई 519 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

PunjabKesari

ये भी पढे़ंः  स्कूलों के समय को  लेकर आई खबर, शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश, ये होगी नई Timing

पुलिस ने बताया की पूछताछ के दौरान नाजिम ने कथित तौर पर श्रीनगर के एक अज्ञात व्यक्ति के इशारे पर नशीली दवाओं की तस्करी में अपनी संलिप्पता का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक नाजिम का इशारा मीर साहिब  की तरफ था। नाजिम के अनुसार उसने व उसके एक साथी वकार अहमद ख्वाजा ने 17 अक्तूबर को तंगधार व कुपवाड़ा से श्रीनगर के नूरां अस्पताल के पास एक औरत से हेरोइन की खेप प्राप्त की थी। दोनों ने तस्करी के सामान को अपने साथियों में बांटने के लिए सामान को श्रीनगर से हंदवाड़ा लेजाने के लिए ख्वाजा की कार का इस्तेमाल किया था।

ये भी पढ़ेंः  आतंकी हमलों के बीच सेना के जवान Alert,सीमावर्ती इलाकों में ऐसे कर रहे निगरानी

पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने हंदवाड़ा बाईपास के पास वकार अहमद को गिरफ्तार किया था व कार के ट्रंक में से 475 ग्राम हेरोइन वाला एक और बैग बरामद किया। जांच के बाद तीसरे साथी मंजूर अहमद भट्ट को रविवार को हंदवाड़ा से गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ के बाद उसके घर के अलमारी से छुपाई हुई हैरोइन बरामद की गई।

इस तस्करी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया गया है। पूछताछ जारी है। इस गिरोह के और सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही  है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News