J&K: विधानसभा का पहला बजट सत्र कल से, CM Omar ने LG Sinha से की मुलाकात

Sunday, Mar 02, 2025-06:19 PM (IST)

जम्मू -कश्मीर  :  जम्मू-कश्मीर की विधानसभा का पहला बजट सत्र 3 मार्च से शुरू होने जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 7 मार्च को 2025-26 का आम बजट और 2024-25 का अनुपूरक बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री ने सत्र से पहले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की है। सत्र का पहला चरण 25 मार्च तक चलेगा, जबकि दूसरे चरण का आयोजन 7 से 11 अप्रैल तक होगा। 

ये भी पढ़ेंः रेलवे का Holi पर जम्मू-कश्मीर को तोहफा,  Katra से 2 रूटों पर चलेंगी  Special ट्रेनें

सत्र की शुरुआत उपराज्यपाल के अभिभाषण से होगी, जिसके बाद एलजी के अभिभाषण पर 4 से 6 मार्च तक चर्चा होगी। पिछले कुछ वर्षों में, जम्मू-कश्मीर का बजट संसद द्वारा पारित किया गया है, क्योंकि राज्य में विधानसभा और निर्वाचित सरकार की अनुपस्थिति रही है। 2024-25 के बजट की राशि 1,18,486 करोड़ थी। यह सत्र जम्मू-कश्मीर के लिए खास महत्व रखता है, क्योंकि इसमें आर्थिक मुद्दों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News