Kashmir घूमने आने वालों के लिए जरूरी खबर, इन Highways को किया गया बंद
Tuesday, Nov 12, 2024-10:48 AM (IST)
श्रीनगर(मीर आफताब): कश्मीर के कई जिलों में आज भी बर्फबारी हो रही है। एक अधिकारी ने कहा कि ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत ग्रिज चंदनवारी बाल ताल सोनमर्ग गुलमर्ग सहित कई इलाकों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई, जिससे लंबे समय से चला आ रहा शुष्क मौसम समाप्त हो गया।
यह भी पढ़ें : जगराते दौरान घटा हादसा, मच गई चीख-पुकार
उन्होंने कहा कि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर रहा है और इसके प्रभाव से कल तक हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। पूर्वानुमान के मुताबिक कल सुबह से अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। कल सोनमर्ग और गुलमर्ग घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं, बांदीपोरा, समथान टॉप और साधना टॉप समेत कई प्रमुख हाईवे फिसलन के कारण फिलहाल बंद हैं।
यह भी पढ़ें : भयानक आग ने तबाह किया सब, मां सहित जिंदा जले 2 मासूम
इस बीच बर्फबारी के कारण साधना टॉप और राजदान टॉप पर कुछ वाहन और यात्री फंस गए थे, लेकिन बीकन अधिकारियों और पुलिस की मदद से वाहनों को इन खतरनाक क्षेत्रों से हटा दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि इन इलाकों में बर्फबारी के साथ-साथ तेज हवाएं भी चल रही हैं, जिससे सड़क यात्रा बेहद खतरनाक हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि बर्फबारी कम होने के बाद सड़क को यातायात के लिए फिर से खोलने का प्रयास किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here