नकली नोट : जालसाजों से सावधान ! RBI की चेतावनी... अब इन नोटों में हो रही धोखाधड़ी
Sunday, Mar 23, 2025-07:55 PM (IST)

जम्मू डेस्क : कहीं आपकी जेब में भी कहीं ऐसा कोई नोट तो नहीं है ? दरअसल, आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि जालसाजों ने बड़े करेंसी नोटों के बजाय छोटे नोटों में धोखाधड़ी शुरू कर दी है। यानि वे छोटी करंसी के नकली नोट बाजार में फैला रहे हैं। RBI ने लोगों को नकली नोट के इस्तेमाल के लिए सतर्क किया है। इसके साथ ही, असली और नकली नोट की सही तरीके से पहचान करना भी बताया है। इसलिए, अपनी जेब चैक कर लें कि कहीं इनमें नकली नोट तो नहीं है।
ये भी पढ़ेंः J&K Breaking : Hiranagar में आतंकियों व सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़
नकली नोटों की पहचान के लिए RBI ने दी जानकारी
ऐसे करें नोट की पहचान - 200 रुपए के असली नोट
महात्मा गांधी की तस्वीर: नोट के मध्य में महात्मा गांधी की स्पष्ट तस्वीर छपी होती है. माइक्रो लेटरिंग: नोट पर 'RBI', 'भारत', 'INDIA' और '200' सूक्ष्म अक्षरों में लिखे होते हैं. सिक्योरिटी थ्रेड: नोट में सुरक्षा धागा होता है, जिस पर 'भारत' और 'RBI' लिखा होता है.
50 रुपए के नकली नोटों की पहचान के लिए, असली नोट में चांदी जैसी चमकती लाइनिंग, सुरक्षा धागे में "भारत" और "RBI" लिखा होना और महात्मा गांधी का वॉटरमार्क ध्यान से देखें.
यहां 50 रुपए के असली नोट की पहचान के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु दिए गए हैं:
सुरक्षा धागा:
असली नोट में सुरक्षा धागा (Security Thread) होता है, जिस पर "भारत" और "RBI" लिखा होता है।
वॉटरमार्क:
नोट के बीच में महात्मा गांधी का वॉटरमार्क होता है।
चमकती लाइनिंग:
असली नोट में चांदी जैसी चमकती लाइनिंग होती है, जबकि नकली नोट में यह फोटोकॉपी जैसी दिखती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here