Employees को मिलेगी DA की सौगात, इस दिन आ सकता है बड़ा फैसला
Friday, Mar 14, 2025-04:06 PM (IST)

जम्मू डेस्क : डीए (Dearness Allowance) की बढ़ोतरी को लेकर नया अपडेट सामने आया है। वास्तव में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होने वाला है। नई जानकारी के अनुसार, सरकार ने डीए की बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है, जिससे 1 करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा पहुंचेगा।
जानकारी के अनुसार सरकार साल में पहली छमाही के लिए यानी जनवरी से जुलाई तक केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स को डीए और डीआर बढ़ौतरी का तोहफा देने जा रही है। अब कर्मचारियों और पेंशनर्स में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि डीए में यह बढ़ौतरी 7वें वेतन आयोग (7th pay commission) के अनुसार की जाएगी।
ये भी पढ़ें: J&K में पाकिस्तानी आतंकियों की आमद बेरोक-टोक, होश उड़ा देगी Report
5 मार्च को कैबिनेट की बैठक थी। जिसमें कर्मचारियों को डीए का ऐलान किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन कोई घोषणा नहीं हुई। फिर 12 मार्च को कैबिनेट की बैठक होनी थी जो नहीं हो पाई।
19 मार्च को आ सकता है DA पर बढ़ा फैसला
केंद्र सरकार अपनी केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में डीए में बढ़ौतरी पर फैसला करती है। केंद्र सरकार हर साल होली से पहले डीए में बढ़ौतरी की घोषणा करती है। इस साल केंद्र सरकार ने होली से पहले कैबिनेट की बैठक का आयोजन नहीं किया है। केंद्र सरकार आमतौर पर हर बुधवार को कैबिनेट बैठक का आयोजन करती है। ऐसे में अब अगला बुधवार 19 मार्च को आने जा रहा है। केंद्र सरकार 19 मार्च को डीए में बढ़ौतरी पर अहम फैसला सुना सकती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here