Jammu Kashmir Session : डेलीवेजरों के मुद्दे पर BJP का Walkout, Deputy CM ने कर दिया बड़ा ऐलान
Tuesday, Mar 11, 2025-11:48 AM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सत्र में आज भी हंगामे की एंट्री हो गई। इस दौरान भाजपा के विधायक ने गत दिवस हुए पी.एच.ई. डेलीवेजरों के प्रदर्शन दौरान उन पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सवाल उठाए। इस पर भाजपा ने आवाज उठाई और शोर मचाया।
यह भी पढ़ेंः Holi 2025 : ये लोग न देखें होलिका दहन, जीवन पर पड़ेगा बुरा असर
इस बात का जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि पुलिस उनके पास नहीं है। पुलिस को आदेश देने के अधिकार न तो उनके पास है न ही विधायकों के पास। यह अधिकार केवल उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पास है।
यह भी पढ़ेंः घर से निकलने से पहले पढ़ लें यह खबर, National Highway को लेकर जारी हुआ Traffic Update
सी.एम. के इस बयान के बाद भाजपा के विधायक और भड़क उठे और उन्होंने विधानसभा में नारे लगाने शुरू कर दिए। भाजपा ने डेलीवेजरों को पक्का करने की मांग की और शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया।
यह भी पढ़ेंः Kathua में लापता बच्चों के Punjab से जुड़ रहे तार, DIG ने जारी किए ये निर्देश
विधानसभा में हुए इस हंगामे के बाद डिप्टी मुख्यमंत्री सुरेंद्र कुमार चौधरी ने बड़ा बयान दे दिया। उन्होंने विधानसभा में डेलीवेजरों को पक्का करने का वादा कर दिया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार 5 सालों के अंदर-अंदर डेलीवेजरों को पक्का करेगी।
यह भी पढ़ेंः Salary Increment का इंतजार कर रहे Workers के लिए जरूरी खबर, चौंकाने वाली रिपोर्ट आई सामने
फिलहाल भाजपा के विधायक विधानसभा सत्र में वापस आ गए हैं। इस समय विधानसभा में जमकर हंगामा हो रहा है। भाजपा के विधायक हरि सिंह रहे जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here