Budget Session : Article 370 को लेकर यह क्या बोल गए CM Omar Abdullah
Thursday, Mar 06, 2025-04:37 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र की कार्यवाही दौरान भाजपा विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अटल बिहारी बाजपेयी को एक समान बताया। उन्होंने कहा कि दोनों ने जम्मू-कश्मीर के विकास के बारे में सोचा। अटल बिहारी वाजपेयी के समय में भी वही भाजपा थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय में भी यह भाजपा है। भाजपा जनता के लिए है। उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस की सरकार के समय भी कई कत्लेआम हुए। जम्मू-कश्मीर की जनता ने बहुत कुछ सहा। इसके बाद विधानसभा में हंगामा खड़ा हो गया। शेख खुर्शीद खड़े होकर भाजपा के विधायक के साथ बहसबाजी पर उतर आए लेकिन स्पीकर के कहने पर वह शांत हो गए। इस पर तीखा जवाब देते हुए जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उपराज्पाल मनोज सिन्हा ने 3 मार्च को अपने अभिभाषण दौरान केंद्र सरकार की तारीफ की थी। उनके द्वारा किए गए विकास के बारे में बताया था।
यह भी पढ़ेंः Budget Session : ‘आप’ MLA ने PM Modi और भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, भड़के BJP विधायकों ने किया जमकर हंगामा
उमर ने आगे कहा कि भाजपा विधायक शाम लाल शर्मा पर तीखा प्रहार करते कहा कि कागज बचाना हमारा इरादा नहीं है। लोगों की समस्याओं के बारे में बात करना हमारी पहल होनी चाहिए। जम्मू-कश्मीर में विकास को लेकर कहा कि आने वाले समय में जो भी विकास नहीं हुए हैं उनका जवाब आने वाले समय में दे दिया जाएगा। उन्होंने वादा किया कि अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने मेनिफेस्टों में जो सारे वादे किए थे उन्हें पूरा किया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः लोगों के लिए Good News, इस तारीख तक बन जाएगी Jammu Kashmir की Main Tunnel
PSA को लेकर सी.एम. उमर ने भाजपा विधायक को कहा कि अगर इस मुद्दे को लेकर ही बंदियों को कैद किया गया है तो इसका मतलब है कि उनके पास इन बंदियों के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। आर्टिकल 370 को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने जितना आर्टिकल 370 का जिक्र किया है कि इसे क्यों हटाया गया इतने तो इसे हटाने पर सवाल भी खड़े नहीं हुए थे।
यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Assembly Budget Session का चौथा दिन शुरू, CM Omar ने दी मंत्रिमंडल की जानकारी
भाजपा विधायक पर हमला करते उन्होंने कहा कि रिंग रोड, IIT, IIM में से कौन से ऐसे काम हैं जो बिना 370 हटाए नहीं हो पाते। उन्होंने कहा कि ये सभी काम 2019 से पहले भी किए जा सकते थे। इसके बाद सी.एम. उमर ने भाजपा विधायकों से सवाल किया कि जम्मू-कश्मीर में पूरा हुआ ऐसा कौन सा प्रोजेक्ट है जो बिना 370 हटाए मुमकिन नहीं था। इसके बाद भाजपा विधायक और सी.एम. उमर में हल्की-सी नोक झोक हुई।
यह भी पढ़ेंः Breaking : जम्मू-कश्मीर में Landslides के चलते बंद हुआ यह Main Road
जम्मू-कश्मीर में आतंक को लेकर भी सी.एम. उमर ने कहा कि कभी भाजपा कहती है कि आतंक पाकिस्तान के कारण है इसलिए पाक से बातचीत नहीं की जाएगी। कभी कहा जाता है कि आर्टिकल 370 के कारण है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि आतंक किस कारण जम्मू-कश्मीर में अपने पैर टिकाए बैठा है। उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान कसूरवार है आतंक के लिए तो आर्टिकल 370 क्यों हटाया गया और अगर आर्टिकल 370 वजह जम्मू-कश्मीर में आतंक के लिए तो पाकिस्तान से बात क्यों नहीं की जा रही। इसके बाद उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू में जो आतंकी हमले हुए उसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस-एनसी सरकार के समय में जम्मू में आतंक का नामोनिशान नहीं था। इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता। कभी भी उनकी सरकार के समय में जम्मू में आतंकी हमले नहीं हुए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here