Kashmir Breaking : बादल फटने से मची भारी तबाही, एक ने तोड़ा दम

Thursday, Aug 15, 2024-10:44 AM (IST)

कुलगाम(मीर आफताब): दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में बादल फटने से मौके पर भारी तबाही मच गई। इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो जाने की भी सूचना मिली है वहीं एक व्यक्ति घायल हुआ बताया जा रहा है। मृतक की पहचान मुख्तार अहमद चौहान पुत्र मोहम्मद हुसैन चौहान निवासी बंगवार्ड बाला के रूप में हुई है। वहीं घायल व्यक्ति मृतक का भाई रफाकत अहमद चौहान बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें :  Independence Day पर इन पुलिस अधिकारियों को किया जाएगा सम्मानित, मिलेंगे Medals

जानकारी देते अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को कुलगाम के दमहाल हंजीपोरा इलाके में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बादल फटने की घटना डी.एच. पोरा के बनवार्ड इलाके में हुई। इसके तुरंत बाद बचाव अभियान शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस और नागरिक प्रशासन मौके पर है। डी.एच. पोरा के तहसीलदार जाहिद अहमद ने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंच गई है और आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें :  जम्मू-कश्मीर : घरों से बाहर न निकलें लोग, मौसम विभाग ने इन दिनों के लिए जारी किया Alert


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News