Breaking News: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की हलचत, High Alert जारी

Monday, Mar 17, 2025-07:24 PM (IST)

राजौरी ( शिवम बक्शी ) :  राजौरी जिले के सुंदरबनी क्षेत्र के गांदेह, फाल गांव में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली है जिसके बाद  सुरक्षा बलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया। मिली जानकारी के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों को क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया।

ये भी पढ़ेंः   कश्मीर तक Vande Bharat: मार्च में मिलेगी हरी झंडी ! .... क्या खत्म हो जाएगा इंतजार ?

गौरतलब है कि इससे पहले 26 फरवरी, को सुंदरबनी के इसी फाल गांव के पास आतंकियों ने एक सैन्य वाहन पर गोलीबारी की थी। यह हमला घुसपैठ के लिए कुख्यात मार्ग पर किया गया था। हालांकि, इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।

सुरक्षा बलों को संदेह है कि हमले के बाद आतंकी जंगलों में छिपे हो सकते हैं। इसी के मद्देनजर इलाके की तलाशी ली जा रही है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और स्थानीय निवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News