J&K की इस Road पर वाहनों को लगी Brake, आना-जाना Totally बंद
Sunday, Jan 19, 2025-12:55 PM (IST)
पुंछ : DC पुंछ Vikas Kundal ने शनिवार देर शाम आदेश जारी करते हुए पुंछ राजौरी-जिले को कम समय में कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली ऐतिहासिक Mughal Road को यातायात हेतु अगले आदेश तक पूरी तरह बंद कर दिया है, जबकि संबंधित विभागों एवं यातायात पुलिस एवं सुरक्षाबलों को आदेश जारी कर पूरी सख्ती से मुगल रोड को बंद करने के लिए कहा है।
ये भी पढ़ेंः J&K : नशा तस्करी पर Police का बड़ा Action, 7 गिरफ्तार
जिला विकास आयुक्त पुंछ ने आदेश में कहा कि भारी बर्फबारी व कोहरे के कारण Mughal Road पर यातायात संचालन खतरे एवं असुरक्षा का कारण बन सकता है जिसे मद्देनजर रखते हुए मुगल रोड को यातायात हेतु अगले आदेश तक पूरी तरह बंद कर दिया गया है जिसमें 19 किलोमीटर डोगरा से लेकर 43 किलोमीटर पीर की गली तक किसी भी प्रकार के वाहन को चलाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here