Kulgam Terrorist Attack: आतंकी हमले को लेकर सुरक्षाबलों ने लिया बड़ा एक्शन
Tuesday, Feb 04, 2025-04:07 PM (IST)
जम्मू डेस्क : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने टार्गेट किलिंग को अंजाम देते हुए टैरिटोरियल आर्मी के एक सेवानिवृत्त कर्मी को निशाना बनाया। इस हमले में घायल सेवानिवृत्त टी.ए. कर्मी की बाद में मौत हो गई जबकि हमले में उसकी पत्नी एवं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हमले के मद्देनजर सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। इस दौरान पुलिस ने कई संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए Good News, सरकार ने लगाई तोहफों की झड़ी
जानकारी के अनुसार भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सी.आर.पी.एफ. सहित सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकी हमले को लेकर अपनी कमर कस ली है। उनके द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू करके आतंकियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस दौरान स्थानीय लोगों की भी मदद ली जा रही है और उनसे संदिग्धों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः Jammu के इस बैंक में बड़ी वारदात, मच गई दहशत
जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर आरोपियों को पकड़ने और जांच के लिए कई टीमें बना दी गई हैं। इस दौरान बेहीबाग इलाके और आसपास की बस्तियों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान बस्तियों के सैंकड़ों लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। वहीं सुरक्षाबलों के जवान आतंकियों की तलाश में कोना-कोना छान रहे हैं और खोजी कुत्तों और ड्रोन का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सुरक्षाबलों ने 500 से अधिक ओवर ग्राउंड वर्कर्स (OGW), संदिग्ध व्यक्तियों, आतंकी सहयोगियों और आतंकी गतिविधियों में पहले से शामिल रहे लोगों को हिरासत में लिया है।
यह भी पढ़ेंः Kashmir News : घरों में ही रहें लोग, जारी हुआ Alert
गौरतलब है कि कुलगाम जिले के बेहीबाग क्षेत्र में टैरिटोरियल सेना के सेवानिवृत्त कर्मी अपने घर के निकट परिवार के साथ बैठे हुए थे कि इसी दौरान अज्ञात बंदूकधारियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी। सूत्रों के अनुसार पूर्व सैन्यकर्मी के पेट में गोली लगी, जबकि उनकी पत्नी और बेटी के पैर में गोली लगी। घायलों को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया जहां टी.ए. कर्मी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी की पहचान मंजूर अहमद वागे के तौर पर की गई है जबकि घायलों में उसकी पत्नी आयना एवं बेटी सायमा शामिल हैं। घायलों का निकटवर्ती अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले के बाद सुरक्षाबलों ने प्रभावित इलाके की घेराबंदी कर आतंकवादियों की तलाश के लिए व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आरोपी जल्द ही पकड़ में होंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here