Vande Bharat से श्रीनगर का सुहाना सफर, खबर में लें Timing व Rent की जानकारी
Friday, Jan 03, 2025-01:14 PM (IST)
जम्मू डेस्क : उत्तर रेलवे ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है कि अब कश्मीर की खूबसूरत वादियों का आनंद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से लिया जा सकेगा। इस नई सेवा के तहत, माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं और यात्रा करने वालों के लिए कटड़ा (Katra) से श्रीनगर तक दो एक्सप्रेस ट्रेन और एक वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है।
कटड़ा से श्रीनगर की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है, और इस नई ट्रेन सेवा से यात्रियों को बर्फीली वादियों, सुंदर पहाड़ियों और कश्मीर की घाटियों का एक शानदार दृश्य मिलेगा, जिससे कश्मीर की यात्रा और भी आकर्षक हो जाएगी।
यह ट्रेन सेवा न केवल श्रद्धालुओं के लिए बल्कि सामान्य यात्रियों के लिए भी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि यह कश्मीर के पर्यटन को बढ़ावा देगी व साथ ही उत्तर रेलवे की सुविधाओं में भी वृद्धि करेगी।
जानें कितना हो सकता है किराया
कटडा और श्रीनगर के बीच कितना रेल किराया होगा अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद है कि वंदे भारत में यह किराया 1500 से 1600 रुपए (एसी चेयर कार) के बीच हो सकता है। वहीं एक्जीक्यूटिव चेयर का किराया करीब 2000 से 2500 के बीच हो सकता है।
हालांकि, दिल्ली से वंदे भारत और अन्य ट्रेनें कश्मीर के लिए कब जाएंगी, इसकी अभी तक घोषणा नहीं हुई है। लेकिन संभावना है कि इस महीने दिल्ली से कश्मीर तक ट्रेन का सपना पूरा हो जाए।
कटड़ा स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों की जानकारी
वंदे भारत ट्रेन:
सप्ताह के 6 दिन चलेगी (रविवार को नहीं)
रवानगी: 8:10 AM
छोड़ने का समय: 11:20 AM
यात्रा का समय: 3 घंटे 10 मिनट
मेल एक्सप्रेस (पहली):
रोजाना चलेगी
रवानगी: 9:50 AM
छोड़ने का समय: 1:10 PM
यात्रा का समय: 3 घंटे 20 मिनट
मेल एक्सप्रेस (दूसरी):
रोजाना चलेगी
रवानगी: 4:00 PM
छोड़ने का समय: 6:20 PM
यात्रा का समय: 3 घंटे 20 मिनट
वापसी का समय
वंदे भारत: दोपहर 12 .45 पर रवाना होगी और दोपहर 3. 55 मिनट पर कटड़ा छोड़ेगी।
मेल एक्सप्रेस ( पहली ): सुबह श्रीनगर रेलवे स्टेशन से 8. 45 मिनट पर चलेगी व दोपहर 12.00 पर कटड़ा पहुंचेगी।
मेल एक्सप्रेस ( दूसरी ): दोपहर में 3. 10 पर चलेगी और शाम 6.30 पर कटड़ा पहुंचेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here