Kathua : पशु तस्करी के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, जम कर किया रोष प्रदर्शन
Monday, May 27, 2024-07:56 PM (IST)
कठुआ : गो तस्करी के विरोध में विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने जिला मुख्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जिला सचिवालय के समक्ष रोष मार्च निकालते हुए चेतावनी दी कि अगर गो तस्करी को बंद करवाने के लिए प्रयास न किया गया तो इसके विरोध में वे आंदोलन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Kathua के इलाके में बिजली-पानी को तरस रहे लोग, लापरवाह बने बैठे जिम्मेदार, रोष
प्रदर्शनकारियों में स्वामी गौतम जी महाराज ने कहा कि साजिश के तहत कठुआ से कश्मीर के लिए गो तस्करी करवाई जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कई बार तो नकली परमिशन की आड़ में भी गो तस्करी करवाई जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार तस्कर परमिशन की आड़ में भी यह खेल चला रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
भाजपा नेता प्रेम नाथ डोगरा ने कहा कि तस्करों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कई तस्कर पैदल भी गो तस्करी कर रहे हैं। सरकार को भी सख्त कानून बनाने चाहिएं, ताकि लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ न हो। उन्होंने जिला प्रशासन और संबंधित विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल खड़े किए।