Srinagar में केंद्र के खिलाफ उतरी युवा कांग्रेस, प्रदर्शन दौरान पुलिस के साथ हुई झड़प
Monday, Jul 22, 2024-04:20 PM (IST)
श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू कश्मीर में बढ़ रहे आतंकवादी हमलों के कारण लोगों के गुस्सा भड़क रहा है। आज श्रीनगर में जम्मू और कश्मीर युवा कांग्रेस ने श्री मान सिंह (राष्ट्रीय सचिव आईवाईसी प्रभारी ) के नेतृत्व में भाजपा के नेतृत्व वाले एलजी प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: Sad News:अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन, 3 की मौके पर मौ@त, 5 साल की बच्ची गम्भीर घायल
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जम्मू संभाग के शांतिपूर्ण क्षेत्रों में बार-बार आतंकवादी हमलों को रोकने में विफल रही है। जिसके परिणामस्वरूप निर्दोष नागरिकों और रक्षा बल के कर्मियों की जान चली गई। उन्होंने श्रीनगर लाल चौक की ओर मार्च करने की कोशिश की, लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन्हें रोक दिया और उन्हें उस स्थान की ओर बढ़ने नहीं दिया। उनके बीच हाथापाई भी हुई।
ये भी पढ़ेंः Breaking: सुरक्षाबलों ने गुंडा खवास में चलाया तलाशी अभियान, रुक-रुककर हो रही गोलीबारी