Jammu में नई बस्ती पर चला पीला पंजा, शौचालय समेत कई ढांचों को गिराया
Monday, Jul 29, 2024-01:02 PM (IST)
जम्मू : जम्मू शहर के अति व्यस्त सतवारी-नई बस्ती में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.एच.ए.आई.) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शौचालय समेत कई ढांचों को गिरा दिया। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ ढांचों को गिराने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया। नई दिल्ली-कटड़ा एक्सप्रैस वे के अंतर्गत कुंजवानी से सतवारी तक बनाए जा रहे फ्लाई ओवर की सड़क के जद में यह ढांचे आ रहे थे।
ये भी पढ़ेंः Amarnath Yatra 2024: पिछले साल का टूटा रिकॉर्ड, 29 दिनों में इतने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
नगर निगम द्वारा बनाया गया सार्वजनिक शौचालय व इसके साथ सटे एक ढांचे के अलावा चार अन्य दुकानों के बाहर फुटपाथ, रैंप आदि को गिरा दिया गया है। ढांचों को गिराए जाने के बाद क्षेत्र में माहौल गर्म हो गया है।
दुकानदार दीपक का कहना है कि उनकी दुकान के बाहर के ढांचों को गिरा दिया गया है। रविवार को वैसे भी दुकान बंद थी। ऐसे में उन्हें विश्वास में लिए बिना ही कार्रवाई की गई।
उल्लेखनीय है कि फ्लाई ओवर की सड़क के जद में आने वाली नई बस्ती और सतवारी की 39 दुकानों को खाली करने के नोटिस दिए गए हैं। इस मामले में दुकानदारों ने दो दिन हड़ताल भी की थी और उनका पुनर्वास किए जाने तक दुकानों को न तोड़ने की अपील भी की थी।
उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने दुकानदारों को आश्वासन दिया हुआ है कि पुनर्वास होने तक दुकानदारों को नहीं उजाड़ा जाएगा।