Jammu Kashmir Weather : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

3/12/2024 3:31:35 PM

जम्मू-कश्मीर : जम्मू-कश्मीर के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर सहित विभिन्न राज्यों में यैलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की एडवायजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में ED का एक्शन, बैंक धोखाधड़ी मामले में करोड़ों की संपत्तियां कीं कुर्क

मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर में आने वाले दिनों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं जबकि विभिन्न राज्यों में आंधी, बिजली, तूफान व बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ बाकी पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। जानकारी के अनुसार राज्य में 13-14 मार्च को बर्फबारी हो सकती है। मौसम खराब होने के कारण पहाड़ गिर सकते हैं और भूस्खलन हो सकता है इसलिए ट्रैफिक पुलिस ने सावधानी बरतने की अपील की है। वहीं बता दें कि 14 से 20 मार्च तक मौसम सामान्य बना रहेगा।


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News