Pakistan से जुड़े आतंकियों को कौन दे रहा था पनाह? पुलिस ने की Surgical Strike !

Sunday, Aug 10, 2025-11:34 AM (IST)

किश्तवाड़ ( पारुल दुबे ) : आतंकवाद के खिलाफ अपने निरंतर अभियान को जारी रखते हुए, जिला पुलिस किश्तवाड़ ने आज पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से सक्रिय आतंकवादियों से जुड़े कई ठिकानों पर समन्वित और औचक छापेमारी की। यह छापेमारी SSP किश्तवाड़, श्री नरेश सिंह- JKPS के निर्देश पर और एडिशनल SP किश्तवाड़, श्री प्रदीप सिंह गोरिया-JKPS की कड़ी निगरानी में की गई। किश्तवाड़, चतरू, दच्छन और अठोली में कई पुलिस टीमों को एक साथ तैनात किया गया था, जिन्होंने आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के ठिकानों और आवासीय परिसरों को निशाना बनाया।

PunjabKesari

छापेमारी का उद्देश्य सीमा पार आतंकवादियों के स्थानीय समर्थन नेटवर्क को ध्वस्त करना, राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों से संबंधित कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी एकत्र करना और ऐसे तत्वों को समर्थन या आश्रय देने में लगे व्यक्तियों या समूहों को एक कड़ा निवारक संदेश देना था। तलाशी के दौरान, पुलिस टीमों ने लक्षित परिसरों की जांच की ताकि वहां इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, दस्तावेजों और आतंकवाद के वित्तपोषण, कट्टरपंथ और सीमा पार संचार से जुड़े अन्य भौतिक साक्ष्य मिल सकें।

किश्तवाड़ पुलिस जिले की शांति, स्थिरता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। SSP किश्तवाड़ ने आतंकवाद के प्रति पुलिस के शून्य-सहिष्णुता के रुख को दोहराते हुए कहा, "आतंकवादियों की सहायता या उन्हें पनाह देने में शामिल पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News