20 या 21 अक्तूबर कब है दीपावली ?... यहां होगी सारी Confusion दूर, पढ़ें....

Monday, Oct 06, 2025-01:53 PM (IST)

जम्मू  :  पिछले साल की तरह आज भी दीपावली के त्योहार को लेकर बड़ी कंफ्यूजन चल रही है कि दीपावली 20 अक्तूबर को है या 21 अक्तूबर को। इस कंफ्यूजन को श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने साफ कर दिया है। रोहित शास्त्री ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा को सुझाव-पत्र सौंपकर दीपावली पर्व की तिथि को लेकर जारी भ्रम को दूर करने की मांग की है। महंत शास्त्री ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि पिछले कुछ वर्षों से सरकारी अवकाश कैलेंडर और पारंपरिक पंचांगों में उल्लिखित पर्वों की तिथियों में असमानता देखी जा रही है, जिससे आमजन में असमंजस की स्थिति बन जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में कार्तिक अमावस्या तिथि सोमवार, 20 अक्तूबर दोपहर 3:45 बजे से शुरू होकर मंगलवार, 21 अक्तूबर शाम 5:55 बजे तक रहेगी। 

ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार रात्रि व्यापिनी अमावस्या के आधार पर दीपावली 20 अक्तूबर (सोमवार) को मनाई जानी चाहिए। जहां भारत सरकार ने अपने अवकाश कैलेंडर में इस तिथि को मान्यता दी है, वहीं जम्मू-कश्मीर सरकार ने दीपावली का अवकाश 21 अक्तूबर घोषित किया है।

महंत शास्त्री ने कहा कि यह विरोधाभास न केवल जनता को उलझन में डालता है, बल्कि धार्मिक परंपराओं और ज्योतिषीय गणनाओं की साख पर भी प्रश्न उठाता है। उन्होंने उप-राज्यपाल से आग्रह किया कि भविष्य में ऐसे विवादों से बचने के लिए सरकार मान्यता प्राप्त पंचांगकर्ताओं, ज्योतिषाचार्यों और धार्मिक संस्थाओं से परामर्श लेकर ही त्यौहारों की तिथि तय करे। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि एक संयुक्त सलाहकार समिति का गठन किया जाए जिसमें ज्योतिषाचार्य, पंचांगकर्ता और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हों, ताकि भविष्य में पर्वों की तिथियों में एकरूपता बनी रहे। महंत शास्त्री ने केंद्र और जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा जारी अवकाश आदेशों की प्रतियां भी पत्र के साथ संलग्न की हैं और आशा जताई है कि प्रशासन इस विषय पर शीघ्र और सकारात्मक कदम उठाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News