आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई पर यह क्या बोल गए NC के नेता... FIR दर्ज

Monday, Apr 28, 2025-01:09 PM (IST)

डोडा  ( पारुल दुबे ) :  जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के खिलाफ NC के नेता का बड़ा बयान सामने आया है जिसके चलते एनसी चिनाब क्षेत्र के जोनल अध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुंडना सरशाद नटनू पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनके घरों को ध्वस्त कर दिया था, लेकिन इस मुद्दे पर एनसी चिनाब क्षेत्र के जोनल अध्यक्ष और पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गुंडना सरशाद नटनू ने अपने फेसबुक पेज पर उन आतंकियों के घरों की तस्वीरें पोस्ट की और लिखा :

"Tum Zameen pe Zulm Likho 

Asmaan pe Inqalab Likha jayega 

Sab Yaad Rakha jayega !"

सरशाद नटनू ने अब इस पोस्ट को डिलीट कर दिया है। जिस पर यह स्पष्टीकरण भी दिया है कि हमारे देश का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं हमेशा देश की गरिमा और इसके लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ खड़ा हूं। मैं हमेशा कानून की स्थापित प्रक्रिया के साथ खड़ा हूं और रहूंगा।

ये भी पढ़ेंः  Pahalgam हमले पर NIA की रिपोर्ट, सामने आए चौकाने वाले खुलासे

लेकिन इस पोस्ट के बाद डोडा के लोग गुस्से में आ गए और एनसी के नेता पर कार्रवाई की मांग करने लगे, जिसमें भाजपा जिला महासचिव और त्रिशूल ग्रुप के शिवंकर राठौर ने डोडा पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिस पर डोडा पुलिस ने एफआईआर दर्ज की और जांच भी शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News