जम्मू तवी नदी के स्तर में वृद्धि, देखने वालों की उमड़ी भीड़

Friday, Feb 28, 2025-02:18 PM (IST)

जम्मू ( तनवीर ) : जम्मू कश्मीर में हालिया मौसम परिवर्तन ने स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर पैदा कर दी है। मैदानी इलाकों में हुई बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी ने न केवल मौसम को सुहावना बना दिया है, बल्कि जल स्तर में भी सुधार किया है। जम्मू तवी नदी का जल स्तर बढ़ने से किसानों में राहत की सांस ली है, क्योंकि इसका पानी उनके कृषि कार्यों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  J&K: बच्चों की मौज, बर्फबारी के चलते इतने दिनों तक बढ़ी School की छुट्टियां

बारिश और बर्फबारी के कारण जल उपलब्धता में वृद्धि होने से यह संभावना बनती है कि गर्मियों में पानी की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जम्मू तवी में पानी बढ़ने के समाचार के साथ ही स्थानीय लोग नदी के किनारे उसे देखने के लिए पहुंचने लगे हैं, जिससे वहां भीड़-भाड़ बढ़ गई है।

हालांकि, जम्मू कश्मीर सरकार और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे तवी के किनारे जाकर खतरनाक स्थिति से बचें, ताकि कोई अनहोनी न हो।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 

 

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News