वक्फ बोर्ड का Srinagar की इन दुकानों पर सख्त Action,अन्य को भी दी चेतावनी

7/3/2024 6:09:24 PM

श्रीनगर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने किराया न चुकाने पर श्रीनगर के हजरतबल इलाके में कई दुकानें सील कर दी हैं। यह कार्रवाई बोर्ड की अध्यक्ष डॉ. सैयद दरख्शां अंद्राबी द्वारा किराया न चुकाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश के बाद की गई है। सील की गई दुकानों पर कथित तौर पर काफी समय से बकाया था और वे पिछले साल वक्फ बोर्ड द्वारा लागू किए गए संशोधित किराया ढांचे का पालन करने में विफल रही थीं। यह फैसला दुकानदारों द्वारा किराया संशोधन के खिलाफ दायर चुनौती को हाईकोर्ट द्वारा खारिज किए जाने के बाद आया है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  एक ही नंबर के 2 वाहन जब्त, पुलिस-RTO सब परेशान, क्या हो सकता है कोई बड़ा खुल्लासा ?

बोर्ड ने अन्य किराएदारों को भी इसी तरह की कार्रवाई से बचने के लिए अपना बकाया चुकाने की चेतावनी दी है। इस कार्रवाई का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों से राजस्व वसूलना है, जिनका उपयोग धार्मिक और धर्मार्थ गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए किया जाता है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News