J&K: चलती ट्रेन में विजिलेंस का ऑपरेशन, पकड़ी गई चौंकाने वाली गड़बड़ियां
Thursday, Jan 01, 2026-10:55 PM (IST)
जम्मू डेस्क (बिलाल): उत्तर रेलवे की विजिलेंस टीम द्वारा ट्रेन नंबर 26402 (सिनानगर–श्री माता वैष्णो देवी कटरा) में की गई सघन जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं। यह विजिलेंस जांच बनिहाल (BAHL) से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK) के बीच की गई।
जांच के दौरान ड्यूटी पर तैनात टिकट जांच कर्मचारियों के पास से ₹10,830 की अतिरिक्त एवं अघोषित सरकारी नकदी बरामद की गई, जो नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके अलावा, ट्रेन के विभिन्न मैनड कोचों में 33 यात्री बिना वैध टिकट यात्रा करते हुए पाए गए।
विजिलेंस टीम ने मौके पर कार्रवाई करते हुए इन यात्रियों से किराया एवं जुर्माने के रूप में कुल ₹36,130 की राशि वसूल की, जिससे रेलवे राजस्व की तत्काल वसूली सुनिश्चित की जा सकी। इस पूरी कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि विजिलेंस जांच न केवल टिकटलेस यात्रा पर प्रभावी अंकुश लगाती है, बल्कि रेलवे संचालन में वित्तीय अनुशासन बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाती है।
उक्त विजिलेंस जांच उत्तर रेलवे विजिलेंस, बड़ौदा हाउस की टीम द्वारा की गई, जिसमें प्रिंस सेठी, समर, संदीप कुमार और अजीत कुमार त्रिपाठी शामिल थे। रेलवे प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि इस प्रकार की सघन विजिलेंस जांच आगे भी जारी रहेंगी, ताकि यात्रियों को पारदर्शी और अनुशासित सेवाएं सुनिश्चित की जा सकें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
