J&k Assembly Session: तीसरे दिन जबरदस्त हंगामा, BJP विधायकों का विरोध

Tuesday, Oct 28, 2025-12:09 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफ़ताब): जम्मू-कश्मीर विधानसभा आज जोरदार हंगामा देखने को मिला। मंगलवार को उस समय हंगामा हो गया जब बीजेपी के विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राठर ने हालिया प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान पर चर्चा के लिए लाए गए स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इसका पार्टी विधायकों ने विरोध किया। 

जैसे ही प्रश्नकाल शुरू हुआ, भाजपा विधायक पवन कुमार गुप्ता ने प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान को लेकर सदन का ध्यान स्थगन प्रस्ताव की ओर आकर्षित किया। अध्यक्ष ने कहा कि प्रस्ताव को जम्मू-कश्मीर विधानसभा के प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमों के अनुसार खारिज कर दिया गया है। इस फैसले के बाद भाजपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारे लगाए- “जम्मू के साथ इंसाफ करो।”

वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के विधायकों ने पलटवार करते हुए नारे लगाए- “राज्य का दर्जा वापस करो।” हंगामे के बीच अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि प्रस्ताव पर चर्चा नहीं की जा सकती क्योंकि इस मुद्दे पर कल पहले से ही एक प्रस्ताव सूचीबद्ध है। अध्यक्ष ने विरोध कर रहे सांसदों से कहा, आप इस पर पूरे दिन चर्चा कर सकते हैं।" 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


News Editor

Kamini

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News