Udhampur: सैर पर निकले व्यक्ति के साथ हादसा, मौके पर तोड़ा दम

5/30/2024 6:45:59 PM

ऊधमपुर : ऊधमपुर से करीब 5 किलोमीटर दूर स्थित सतैनी के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा सैर पर निकले व्यक्ति को टक्कर मार देने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार चन्नी मोड का रहना वाला व्यक्ति सुदेश कुमार (52) पुत्र कृष्ण चंद शिक्षा विभाग में नौकरी करता था। सैर करने के दौरान जैसे ही वह सतैनी के पास स्थित टनल से गुजर रहा था कि अचानक उसको किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी तथा मौके पर से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें : Update : जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग बस हादसा, मरने वालों की संख्या हुई इतनी, 69 घायल, बोले उप-राज्यपाल

वहीं सुदेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इसकी जानकारी लगते ही स्थानीय लोग एकत्रित हो गए तथा इसकी सूचना रौन दोमेल पुलिस को दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची एवं शव को पोस्टमार्टम हेतु जी.एम.सी. भेज दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News