हीरानगर से Punjab जा रहे लोडेड Truck पर पुलिस का Action, मौके पर एक गिरफ्तार

Saturday, Nov 09, 2024-03:11 PM (IST)

हीरानगर (लोकेश): पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र कोटपुणु में करीब 20 क्विंटल अवैध खैर की लकड़ी से लदा एक टाटा 407 वाहन जब्त किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कोरेपुन्नू के रास्ते से लकड़ी की तस्करी कर पंजाब की ओर ले जाई जा रही है। पुलिस ने टाटा 407 वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर पीबी07वाई-1347) को पकड़ा और मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार बॉर्डर पुलिस पोस्ट कोरेपुन्नू को जानकारी मिली थी कि एक टाटा 407 वाहन बिना किसी वैध दस्तावेज और अनुमति के अवैध खैर की लकड़ी की तस्करी कर रहा है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ेंः  अधिकारियों को धोखा दे गया था शातिर 'महाठग', ED ने Srinagar की अदालत दर्ज करवाई शिकायत

डी.एस.पी. बॉर्डर धीरज सिंह कटोच के निर्देश पर थाना प्रभारी राजबाग राजेश्वर सिंह की देखरेख में कोरेपुन्नू में नाका लगाया गया, जहां पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन को रोका। जांच के दौरान वाहन में लगभग 20 क्विंटल खैर की लकड़ी पाई गई। वाहन चालक की पहचान दीपक शर्मा पुत्र पूरन चंद निवासी मेहराजपुर के रूप में हुई, जो पहले भी लकड़ी तस्करी में संलिप्त पाया गया है। जब उससे लकड़ी की तस्करी से जुड़े दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने वाहन और लकड़ी को जब्त करते हुए दीपक शर्मा को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में थाना राजबाग में मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें :   आतंकियों की तरफ से Kidnap VDG सदस्यों के शव नाले से बरामद

हालांकि, पुलिस विभाग अवैध लकड़ी तस्करी की गाड़ियों को पकड़ने में सक्रियता दिखा रहा है, लेकिन इस संबंध में वन विभाग की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से वन विभाग की ओर से इस तरह की तस्करी के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। दीपक शर्मा नामक यह तस्कर पहले भी कई बार पकड़ा गया था, फिर भी वह लगातार तस्करी के इस अवैध कार्य को अंजाम दे रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

 


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News