J&K के लोगों के लिए Good News, इस जिले से जल्द चलेगी Train

Wednesday, Jan 08, 2025-12:47 PM (IST)

रियासी : अभी निरीक्षण का कार्य चल रहा है जिसके पूरा होने के बाद यहां रेल चलाने के कार्य पर निर्णय लिया जाएगा। ये बातें रेलवे सुरक्षा आयुक्त दिनेश चंद देशवाल ने मंगलवार को अपने चौथे दौरे में रियासी रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहीं।

यह भी पढ़ेंः आतंकी हैंडलर पर J&K पुलिस का सख्त एक्शन, Pak में छिपा बैठा है आरोपी

रेलवे सुरक्षा आयुक्त कटड़ा से ट्राली में सवार होकर सुरंग नंबर एक का निरीक्षण करने के बाद अंजी खड्ड पर बने देश के पहले केबल स्टे ब्रिज पर पहुंचे, जहां उन्होंने गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से बातचीत में पिछले दिनों इस ब्रिज के हुए लोड टैस्ट से संबंधित बातचीत भी की। उसके बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त रियासी रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां पर भी उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां बहुत जल्द ट्रेन चलेगी। उन्होंने कहा कि अभी निरीक्षण चल रहा है। निरीक्षण का कार्य पूरा होने के बाद जहां ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः Firing से दहला Jammu का यह इलाका, मची अफरा-तफरी

वहीं जम्मू में बन रहे रेलवे मंडल को लेकर उन्होंने कहा कि इससे न केवल मेंटेनेंस के कार्य में बेहतरी आएगी, बल्कि इससे जम्मू-कश्मीर प्रदेश में एक बड़ा नैटवर्क भी जुड़ जाएगा। उसके बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त रियासी स्टेशन से इंजन में सवार होकर कौड़ी पहुंचे, वहां भी उन्होंने विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च पुल का निरीक्षण किया। शाम को उन्होंने रेलवे अधिकारियों से एक महत्वपूर्ण बैठक भी की।

यह भी पढ़ेंः J&K : कड़कड़ाती ठंड में स्कूल जाने को मजबूर बच्चे, आगे और भी बिगड़ेगा मौसम

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Writer

Sunita sarangal

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News