Breaking : जम्मू-कश्मीर के इस Road पर शुरू हुई Traffic, बर्फबारी के कारण बंद हुआ था रास्ता
Tuesday, Jan 07, 2025-05:43 PM (IST)
जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते काफी दिनों से कई मुख्य मार्ग बंद हो गए हैं। इसके चलते लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विभाग सड़कों पर से बर्फ हटाने का काम लगातार कर रही है। इसी बीच खबर सामने आई है कि माछिल रोड पर से बर्फ हटा दी गई है और वहां पर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः J&K में इस बार टूटेंगे सभी Records, पढ़ें पूरी खबर
जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से बर्फबारी के कारण कुपवाड़ा में जमींदार गली (जेड गली) से माछिल को जाने वाला रास्ता बंद था। विभाग द्वारा लगातार इस सड़क पर से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा था। वहीं अब जानकारी मिली है कि सड़क पर से बर्फ हटाई जा चुकी है और मार्ग को दोनों ओर से यातायात के लिए खोल दिया गया है। यह त्वरित और कुशल कार्य कनेक्टिविटी सुनिश्चित करता है और लोगों और आवश्यक वस्तुओं के सुचारू परिवहन की सुविधा प्रदान करता है।
यह भी पढ़ेंः Jammu Breaking : स्पा सेंटरों में पुलिस ने मारा छापा, देखें मौके की Video
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here