पर्यटक झोपड़ियों की हालत खस्ता, विभाग के खिलाफ लोगों में गुस्सा
Wednesday, Jul 03, 2024-10:43 AM (IST)
कुपवाड़ा(मीर आफताब): हंदवाड़ा में पर्यटक झोपड़ियों के निर्माण पर काफी खर्च के बावजूद कई झोपड़ियां टूटी-फूटी हालत में हैं। स्थानीय लोगों का दावा है कि अधिकारियों ने इन झोपड़ियों को अनदेखा किया है, जिससे करदाताओं का पैसा बर्बाद हो रहा है।
यह भी पढ़ें : कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश नाकाम, हथियार और गोला-बारूद सहित OGW गिरफ्तार
राजवार और मावर क्षेत्रों के निवासियों ने बताया कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों दोनों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा बनाई गई झोपड़ियां अब बेकार हो चुकी हैं। इस अनदेखी ने समुदाय में गुस्सा पैदा कर दिया है। स्थानीय लोगों का तर्क है कि अगर सरकार इन झोपड़ियों का रखरखाव नहीं कर सकती तो शुरुआती निवेश का कोई फायदा नहीं है। वे अब इन क्षतिग्रस्त झोपड़ियों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे राहत प्रदान करने और राजस्व उत्पन्न करने के अपने उद्देश्य को पूरा करती हैं।