J&K के मशहूर Tourist Place में उमड़ी सैलानियों की भीड़, होटल और व्यापार जगत में छाई रौनक

Saturday, Dec 27, 2025-12:47 PM (IST)

सोनमर्ग ( मीर आफताब )  : कश्मीर के एक बड़े टूरिस्ट डेस्टिनेशन, सोनमर्ग में बर्फबारी जारी रहने से टूरिस्ट की भीड़ देखी गई है। हालांकि इस साल कश्मीर घाटी के पहलगाम में हुए हमले में आतंकवादियों ने करीब 30 टूरिस्ट को मार डाला था, लेकिन कश्मीर का टूरिज्म खराब हो गया था, जिसके बाद सोनमर्ग में भी टूरिस्ट की संख्या में कमी देखी गई। हालांकि, टूरिज्म धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है और सोनमर्ग में बर्फबारी शुरू होते ही टूरिस्ट की भीड़ देखी जा रही है। बर्फबारी के दौरान टूरिस्ट हाथों में बर्फ पकड़कर एक-दूसरे के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं।

यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि सोनमर्ग की इकॉनमी में टूरिज्म का अहम रोल है। टूरिस्ट की बढ़ती संख्या का होटल, ट्रांसपोर्टर और लोकल ट्रेडर पर अच्छा असर पड़ा है, जिससे पूरा मार्केट मजबूत हुआ है।

PunjabKesari

हाल ही में हुई बर्फबारी से टूरिस्ट के आने में काफी बढ़ोतरी हुई है। विंटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म डिपार्टमेंट ने स्कीइंग और आइस स्केटिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज समेत बड़े इंतजाम किए हैं। मेहमानों को यादगार अनुभव देने के लिए 31 दिसंबर को खास प्रोग्राम और विंटर स्पोर्ट्स इवेंट्स ऑर्गनाइज किए जा रहे हैं।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News