SIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकी नेटवर्क पर कसा शिकंजा

Friday, May 23, 2025-08:42 PM (IST)

जम्मू (शिवम बक्शी): जम्मू-कश्मीर पुलिस की स्टेट इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (SIA) ने आतंक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। SIA ने आतंकी नेटवर्क को तोड़ने के लिए एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू प्रांत में 18 जगहों पर एक साथ छापेमारी की। ये छापे चार जिलों में मारे गए और इस दौरान बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

यह अभियान विशेष रूप से तैयार की गई SIAटीमों ने स्थानीय पुलिस और मजिस्ट्रेटों की मौजूदगी में चलाया। इसका मकसद जम्मू में छिपे हुए आतंकी स्लीपर सैल और उनके सहयोगियों का पता लगाकर उन्हें खत्म करना है।

इन 18 जगहों में से 12 स्थान पुंछ जिले के सुरनकोट सबडिविजन में, 3 स्थान हवेली तहसील में, जबकि राजौरी जिले के राजौरी शहर, उधमपुर जिले के रामनगर और रामबन जिले में एक-एक जगह पर छापे मारे गए। छापेमारी के दौरान जो आपत्तिजनक सामग्री मिली है, उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत जब्त कर लिया गया है और अब उसकी गहन जांच की जा रही है। कई संदिग्धों को SIA जम्मू कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

यह कार्रवाई SIA की लगातार खुफिया जानकारी इकट्ठा करने और जम्मू क्षेत्र में छिपे आतंकी नेटवर्क को बेनकाब करने के प्रयासों का नतीजा है। SIA ने कहा है कि वह आतंक के पूरे ढांचे को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News