J&K : सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, इस इलाके से हथियारों की भारी खेप बरामद
Wednesday, May 14, 2025-04:56 PM (IST)

जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में कल भारतीय सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन को भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन केलर' नाम दिया। मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया गया।
आज, मुठभेड़ के बाद सेना ने शोपियां इलाके से भारी मात्रा में हथियारों की खेप बरामद की है। बरामद हथियारों में AK-47 राइफलें, अन्य बंदूकें, हैंड ग्रेनेड और बड़ी संख्या में गोलियां शामिल हैं। इसके अलावा मौके से भारी कैश भी बरामद हुआ है।
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते के बाद, सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन लगातार जारी है। सेना का कहना है कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी जारी है ताकि बाकी बचे आतंकियों का भी पता लगाया जा सके।
सेना की इस बड़ी कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। स्थानीय लोगों से अपील की जा रही है कि वे सेना के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here