Kishtwar Encounter में बड़ा Update : आतंकियों से मुठभेड़ में 1 जवान शहीद

Thursday, May 22, 2025-05:09 PM (IST)

किश्तवाड़  ( पारुल दुबे ) :  किश्तवाड़ जिले के छत्रू के सिंगापोरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह से ही आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों द्वारा पूरे इलाकों को सील किया गया है। इलाके में 4 से 5 आतंकी के घिरे होने की आशंका है। आप को बता दें कि इसमें सेना का एक जवान शीहद हो गया है। शहीद की पहचान बटालियन: 17आरआर. के  गायकर संदीप पांडुरंग ( 32 ) पुत्र गायकर पांडुरंग राजाराम निवासी गांव करमदी ब्राम्हणवाड़ा,  महाराष्ट्र के तौर पर हुई है।

ये भी पढ़ेंः   BSF की Air Defense गन ! पाकिस्तान को चटाई धूल, कई खूबियों से है लैस

विश्वसनीय खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने इलाके में व्यापक तलाशी अभियान चलाया, जिसमें हेलिकॉप्टरों के माध्यम से आतंकियों की तलाश की जा रही है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News