Kashmir में मचा हड़कंप, कई घरों पर SIA का शिकंजा
Saturday, May 17, 2025-10:33 AM (IST)

हंदवाड़ा, सोपोर ( मीर आफताब ) : जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष शाखा SIA ( राज्य जांच एजेंसी ) द्वारा उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा व सोपोर इलाके में वारपोरा और नौपोरा कलां सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है। इस दौरान एसआईए के साथ संबंधित पुलिस स्टेशन के साथ-साथ सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं।
दरअसल, ये छापे आतंकी संपर्कों के सिलसिले में कई घरों में मारे जा रहे हैं। टीम फिलहाल हंदवाड़ा व सोपोर के कई इलाकों में मौजूद है और जिन घरों में छापेमारी की जा रही है, वहां के सभी परिवार के सदस्यों से पूछताछ के अलावा एजेंसी की टीम ने कई घरों से महत्वपूर्ण दस्तावेज और सेलफोन भी जब्त किए हैं। ये छापे अभी भी जारी हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी क्षेत्र में संदिग्ध आतंकी गतिविधियों पर चल रही कार्रवाई के सिलसिले में की जा रही है। सोपोर शहर में कई स्थानों पर तलाशी ली जा रही है। इस रिपोर्ट के लिखे जाने तक, अभी तक किसी की गिरफ्तारी या बरामदगी की खबर नहीं आई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here