Jammu: घर की छत पर मिली इस चीज ने सबको किया हैरान, मचा हड़कंप

Saturday, Jan 10, 2026-02:57 PM (IST)

जम्मू  ( तनवीर सिंह ) :  26 जनवरी 2026 के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकेबंदी कर सघन चेकिंग की जा रही है। इसी बीच जम्मू से एक बड़ी और गंभीर खबर सामने आई है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। जम्मू के बहु फोर्ट इलाके के गोरख नगर में एक घर की छत से ड्रोन मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, घरवाले जब छत की सफाई के लिए ऊपर गए तो उन्होंने देखा कि छत पर लगे एक जाल में ड्रोन फंसा हुआ है। ड्रोन को देखकर परिवार के लोग घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना बहु पुलिस स्टेशन को दी।

सूचना मिलते ही बहु पुलिस स्टेशन के एसएचओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया और जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि ड्रोन वहां कैसे पहुंचा और इसका मकसद क्या था।

पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रही है और इस पहलू की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह ड्रोन पड़ोसी देश पाकिस्तान से तो नहीं आया। फिलहाल पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है और जांच जारी है।

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News