J&K के इस जिले को मिलेगा नया हवाई अड्डा, स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को भी होगा लाभ
Sunday, Aug 03, 2025-07:03 PM (IST)

जम्मू : जम्मू संभाग के ऊधमपुर जिले में 2 चरणों में नया हवाई अड्डा तैयार होगा। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने दी है। मंत्री का दावा है कि उन्होंने बीते 2 दिनों में नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडु, नागरिक उड्यन सचिव समीर के. सिन्हा और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ इस विषय पर कई बैठकें की हैं।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी इस विषय पर चर्चा की गई थी और उन्हें औपचारिक रूप से पत्र भी लिखा था और उसका उत्तर भी प्राप्त हो चुका है। सिंह का कहना है कि जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर एयर फोर्स स्टेशन से नागरिक उड्डयन सेवाएं शुरू करने की दिशा में अब एक ठोस कदम उठाया गया है।
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने स्थल की व्यवहार्यता का आकलन कर लिया है और एविएशन एंक्लेव विकसित करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इससे पूर्व, उनके प्रयासों से किश्तवाड़ को उड़ान योजना में शामिल किया जा चुका है जिससे प्रदेश के इस दुर्गम क्षेत्र में हवाई संपर्क को बढ़ावा मिला है।
इस प्रस्ताव की शुरूआत डा. जितेंद्र सिंह द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को दिए गए एक संदर्भ से हुई थी। इसके बाद विभिन्न निदेशालयों के अधिकारियों की तकनीकी टीम ने 28 और 29 मार्च 2025 को ऊधमपुर एयर फोर्स स्टेशन का दौरा किया।
इस दौरे में वायुसेना के साथ संयुक्त निरीक्षण, मौजूदा ढांचे का मूल्यांकन, जिला प्रशासन और रक्षा अधिकारियों से विचार-विमर्श शामिल था।
सिंह का कहना है कि 2 चरणों में बनने वाले हवाई अड्डे के पहले चरण में वायु सेना स्टेशन के मौजूदा परिसर में ही नागरिक उड़ानों की शुरूआत की जाएगी। वायु सेना ने सैद्धांतिक रूप से 2200 वर्ग मीटर भूमि नागरिक टर्मिनल भवन हेतु आबंटित करने पर सहमति जताई है। यह टर्मिनल 150 यात्रियों को संभालने की क्षमता रखेगा और ए.टी.आर. 72 या क्यू 400 जैसे विमानों की उड़ानों के लिए उपयुक्त होगा। यह एक अस्थायी व्यवस्था होगी जिससे जल्द से जल्द उड़ाने शुरू की जा सकें।
दूसरे चरण में एयर फोर्स स्टेशन की सीमाओं के बाहर एक स्थायी सिविल एंक्लेव की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने लगभग 27.6 एकड़ भूमि की पहचान की है। इस प्रस्तावित एंक्लेव में एयरबस ए321 जैसे बड़े विमानों के लिए रनवे, टर्मिनल, टैक्सीवे और अन्य नागरिक उड्डयन ढांचा विकसित किया जाएगा।
इस परियोजना के साकार होने के बाद जम्मू-कश्मीर में ऊधमपुर जिले के निवासियों के अलावा पर्यटकों को बेहतर हवाई संपर्क मिलेगा और जम्मू हवाई अड्डे पर दबाव कम होगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here