On Duty पुलिसकर्मी की इस करतूत से मचा बवाल, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा Video

Friday, Aug 29, 2025-05:23 PM (IST)

श्रीनगर (मीर आफताब): सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रैफिक दस्तावेज़ों की जांच के दौरान एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक आम नागरिक को थप्पड़ मार दिया। यह मामला श्रीनगर का बताया जा रहा है।

PunjabKesari

वीडियो वायरल होने के बाद इस घटना ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छेड़ दी है, खासकर पुलिस की जवाबदेही को लेकर सवाल उठने लगे हैं। मामले पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी ट्रैफिक सिटी श्रीनगर, अयाज अहमद ने फैक्ट-फाइंडिंग जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू की गई है, ताकि असली तथ्य सामने आ सकें। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद ही अगला कदम तय होगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

 


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News