J&K : इन छात्रों ने UPSC परीक्षा में लहराया परचम, हासिल किया ये Rank
Tuesday, Apr 22, 2025-05:40 PM (IST)

राजौरी (शिवम बख्शी) : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के लिए आज का दिन गर्व और खुशी से भरा रहा, जब जिले के तीन होनहार युवाओं ने UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2025 में सफलता प्राप्त की।
डारहाल क्षेत्र की रहने वाली डॉ. इरम चौधरी ने अपने दूसरे प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए 40 वीं रैंक हासिल की है। डॉ. इरम पहले भी दो साल पहले UPSC परीक्षा पास कर चुकी हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपनी मेहनत, लगन और संकल्प से एक बड़ी छलांग लगाई है। डॉ. इरम को उनके क्षेत्र में "धरती की बेटी" कहा जाता है और उनके इस ऐतिहासिक सफलता ने न केवल उनके परिवार का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे पीर पंजाल क्षेत्र में युवाओं को खासकर लड़कियों को प्रेरित किया है।
वहीं, हरजोत सिंह पुत्र श्री दलजीत सिंह, निवासी बरेरी, और मि. विशालदीप चंदन पुत्र श्री गणेश दास, निवासी जिला राजौरी, ने भी UPSC परीक्षा पास कर जिले का नाम रोशन किया है। विशालदीप ने 810वीं रैंक प्राप्त की है, जो कठिन परिश्रम और समर्पण का प्रतीक है।
इन युवाओं की सफलता से पूरे राजौरी जिले में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों, शिक्षकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी है और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह संदेश भी है कि दूरदराज के क्षेत्रों से भी राष्ट्रीय सेवा में उत्कृष्ट योगदान दिया जा सकता है।