Jammu के ये दुकानदार रहें सतर्क ! विभाग कर रहा सख्त कार्रवाई

Monday, Sep 08, 2025-06:47 PM (IST)

ऊधमपुर :  जम्मू-कश्मीर के सभी मैडीकल स्टोरों को अब सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि उनकी दुकानों पर कभी भी छापेमारी हो सकती है। संबंधित विभाग इस संबंध में सतर्क है और जगह-जगह पर छापेमारियां की जा रही हैं। ऐसा एक मामला उधमपुर से सामने आया है।  नियंत्रित पदार्थों की अवैध बिक्री पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए जिला पुलिस ऊधमपुर ने औषधि एवं खाद्य नियंत्रण संगठन के साथ मिलकर चक रकवालन स्थित एम-मैडीकल हॉल को उचित रिकॉर्ड न रखने तथा कानून के अनुसार वैध नुस्खे के बिना दवाएं रखने के आरोप में सील कर दिया है।

निरीक्षण के दौरान टीम ने मालिक मुनबर-उल-जमान पुत्र गफूर मोहम्मद निवासी बाखल हरतरयान, तहसील और जिला ऊधमपुर के कब्जे से प्रीगैबलिन कैप्सूल की 15 पट्टियां बरामद कीं और उन्हें जब्त कर लिया, जिनके पास कोई संबंधित बिक्री/खरीद रिकॉर्ड या वैध चिकित्सा पर्चे नहीं थे।

जिला पुलिस ने सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों को नियंत्रित दवाओं की बिक्री से संबंधित नियमों का सख्ती से पालन करने की सख्त चेतावनी जारी की है। इन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News