J&K: इन परिवारों ने ली राहत की सांस, LG सिन्हा का बड़ा कदम

Tuesday, Dec 09, 2025-08:33 PM (IST)

सांबा (अजय): जम्मू-कश्मीर में कुछ महीने पहले बारिश–बाढ़ से प्रभावित और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान गोलीबारी से क्षतिग्रस्त हुए घरों के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया को गति देते हुए मंगलवार को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने जिला मुख्यालय नंदनी में 105 घरों के निर्माण की आधारशिला रखी। गैर-सरकारी संस्था एचआरडीएस इंडिया द्वारा इन सभी घरों का 3-बेडरूम वाला प्री-फैब्रिकेटेड निर्माण किया जाएगा और जरूरतमंद परिवारों के लिए कैटल शेड भी बनाए जाएंगे।

जिला मुख्यालय नंदनी में डिप्टी कमिश्नर सांबा आयुषी सूदन की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में जिलेभर के लोग मौजूद थे, जबकि बाढ़-प्रभावित 105 परिवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। अपने संबोधन में एचआरडीएस इंडिया के अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के ऑपरेशन सिंदूर और बाढ़-प्रभावित परिवारों की पूरी मदद की जाएगी और उनके लिए ये घर 6 महीने के भीतर तैयार कर दिए जाएंगे।

अपने संबोधन में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि सांबा शूरवीरों की धरती है, जहां के लोगों ने कुर्बानियां देकर सरहदों की रक्षा की है और ऐसे कई नाम इतिहास में दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि सांबा जिले के विकास के लिए करोड़ों रुपये की परियोजनाओं को अंतिम रूप दिया गया है, जिनमें एम्स विजयपुर और दिल्ली–कटरा एक्सप्रेसवे इसके प्रमुख उदाहरण हैं।

उप राज्यपाल ने कहा कि जिले के 105 प्रभावित परिवारों के घरों का निर्माण कराया जाएगा और यदि कोई शेष रहेगा तो उस पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में बारिश-बाढ़ से प्रभावित लोगों को भारी नुकसान हुआ था और उनके लिए मुआवजा राशि भी जारी की गई थी, लेकिन रिहायश बसाने के मामले में एचआरडीएस इंडिया का सहयोग अत्यंत अमूल्य है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

जम्मू-कश्मीर की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here


Content Editor

VANSH Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News