Samba में हड़कंप, फायर ब्रिगेड पहुंचने से पहले ही सब कुछ तबाह

Monday, May 19, 2025-10:49 AM (IST)

 सांबा (अजय सिंह) : सांबा शहर में बीती रात एक कास्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। यह घटना संदिग्ध हालात में हुई है। आग इतनी तेज थी कि दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस इसे हर एंगल से जांच रही है।

PunjabKesari

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के समय उन्होंने दुकान से धुआं और लपटें निकलते हुए देखीं। लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बहुत भयंकर थी और जल्दी ही पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।

इस आग की वजह से पास की दूसरी दुकान को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पाने में काफी मेहनत करनी पड़ी और बचे हुए सामान को भी पानी डालकर बचाने की कोशिश की गई।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


Content Editor

Neetu Bala

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News